Shravana Putrada Ekadashi 2023 – इस पोस्ट में हम साल 2023 में श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है? एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने का समय, श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण कब है? (Shravana Putrada Ekadashi 2023 Parana Time), तथा श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का क्या महत्व है? की जानकारी प्राप्त करेंगे.
नमस्कार स्वागत है NamesKnowledge.Com में.
पुत्रदा एकादशी का हमारे हिन्दू धर्म में अत्यंत ही धार्मिक महत्व प्रदान किया गया है. प्रत्येक माह दो एकादशी व्रत किया जाता है. एक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को और एक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को.
वर्ष में दो पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है – एक पौष पुत्रदा एकादशी व्रत और दूसरा श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत.
वैसे तो सभी एकादशी व्रत का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. बहुत से श्रद्धालु सभी एकादशी व्रत करतें हैं.
दोनों ही पुत्रदा एकादशी का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. आगे इस पोस्ट में हम श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के महत्व के बारे में भी चर्चा करेंगे.
चलिए सबसे पहले हम यह जानकारी प्राप्त करतें हैं की साल 2023 में श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत कब है? (Shravana Putrada Ekadashi 2023 Date).
Shravana Putrada Ekadashi 2023 – श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है?
श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किये जाने वाले एकादशी व्रत को श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता है.
इस व्रत को अत्यंत ही पवित्र व्रत माना जाता है. इस कारण से श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी व्रत को पवित्र एकादशी व्रत के नाम से भी जाना जाता है.
श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत साल 2023 में 27 अगस्त 2023, दिन रविवार को है. अर्थात अगर आप श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत करना चाहतें हैं तो आप 27 अगस्त रविवार को व्रत रखेंगे.
श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत 2023 तारीख और दिन | 27 अगस्त 2023, रविवार |
Shravana Putrada Ekadashi Vrat 2023 Date and Day | 27 August 2023, Sunday |
अब हम सब श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत 2023 तारीख और दिन की जानकारी के पश्चात श्रावण माह शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी भी प्राप्त कर लेतें हैं.
श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी
चूँकि श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को ही श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है. जो भी लोग श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत करतें हैं, उन्हें श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी अवस्य ही होनी चाहिए.
तो यहाँ हमने आप सबकी जानकारी के लिए श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ | 27 अगस्त 2023, रविवार 12:08 am |
श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त | 27 अगस्त 2023, रविवार 09:32 pm |
चलिए अब हम सब एक और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करतें हैं की श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत 2023 का पारण कब है?
श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत 2023 का पारण कब है? – Shravana Putrada Ekadashi Vrat 2023 Parana Time
श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 28 अगस्त 2023, सोमवार को है. वैसे आप सबको बताना चाहूँगा की एकादशी व्रत का पारण व्रत के दुसरे दिन द्वादशी तिथि की समाप्ति से पहले करना शुभ माना जाता है.
28 अगस्त 2023, सोमवार को श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि सायंकाल 06:22 pm पर समाप्त हो रही है.
एक जानकारी और देना चाहूँगा की 28 अगस्त 2023, सोमवार को प्रातः काल 05:30 am से लेकर 08:00 am के बिच श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण करना शुभ है.
Shravana Putrada Ekadashi Vrat 2023 Parana Time श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत 2023 का पारण | 28 अगस्त 2023, सोमवार 05:30 am – 08:00 am |
चलिए अब हम कुछ चर्चा श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के महत्व के बारे में भी कर लेतें हैं.
Importance of Shravana Putrada Ekadashi Vrat – श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व
- श्रावण पुत्रदा एकादशी अत्यंत ही महत्वपूर्ण और पवित्र एकादशी है.
- इस एकादशी व्रत का प्रभाव अत्यंत ही शुभ माना गया है.
- श्रावण माह को अत्यंत ही पवित्र माह माने जाने के कारण श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को किये जाने वाले श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत को भी धार्मिक रूप से अत्यंत ही महत्वपूर्ण और पवित्र माना गया है.
- धार्मिक मान्यता है की श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के फलस्वरूप निःसंतान दम्पति को संतान की प्राप्ति होती है.
- लोगों में ऐसी धार्मिक मान्यता है की श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत श्रद्धा, भक्ति और नियमपूर्वक करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति हो सकती है.
- साधकों द्वारा पुत्र रत्न प्राप्ति की इच्छा से भी श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है.
- श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के फलस्वरूप मनुष्य को भगवान श्री विष्णु की कृपा की प्राप्ति होती है.
- श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के दिन सम्पूर्ण रूप से पवित्र होने के पश्चात भगवान श्री विष्णु की पूजा आराधना करना चाहिए.
- विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना भी शुभ और मंगलकारी होता है.
- आप सबको बता दें की श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के पश्चात ब्राह्मणों, निर्धनों और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन करवाना और उन्हें दान देना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
आप सबको बताना चाहूँगा की श्रावण माह, शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को किये जाने वाले एकादशी व्रत को ही श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता है.
वर्ष में दो पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है. पौष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पौष पुत्रदा एकादशी व्रत और श्रावण माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है.
आज के इस महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक प्रकाशन को हम यहीं समाप्त करने की आज्ञा चाहतें हैं. अगर आप किसी तरह का सुझाव देना चाहतें हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखें. कृप्या वेबसाइट का नाम नहीं लिखें.
भगवान श्री विष्णु आपकी समस्त शुभ मनोकामनाओं को पूर्ण करें.
यहाँ हमने श्री हनुमान जी की आराधना से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि दी हुई है. आप इन्हें भी देख सकतें हैं.
Hanuman Chalisa Meaning in Hindi श्री हनुमान चालीसा हिंदी अर्थ के साथ
Hanuman Janjira Mantra श्री हनुमान जंजीरा मंत्र
Hanuman Shabar Mantra – हनुमान जी को बुलाने का मंत्र
Hanuman Vadvanal Stotra हनुमान वडवानल स्तोत्र
Hanuman Sathika हनुमान साठिका – शक्तिशाली हनुमान श्लोक
Hanuman Bahuk – हनुमान बाहुक का पाठ करें हिंदी में
Hanuman Ashtak in Hindi संकटमोचन हनुमान अष्टक
Bajrang Baan with Lyrics (Hindi | English) | बजरंग बाण
Hanuman Ji Ki Aarti हनुमान जी की आरती – Aarti Kije Hanuman Lala Ki