Five Fruits Name in Hindi and English पांच फलों के नाम

Five Fruits Name in Hindi and English with their picture. पांच फलों के नाम फोटो के साथ.

आज के इस पोस्ट में हम पांच फलों के नाम जानेंगे. साथ ही हम इन फलों के फोटो देखेंगे. इसके अलावा पांच फलों के नामों की विडियो और ऑडियो भी इस पोस्ट में दी गयी है.

पांच फलों के नाम अधिकतर नर्सरी क्लास के बच्चों को याद करने को दिया जाता है. साथ ही आप खुद से भी अपने बच्चों को इसे याद करवा सकतें हैं.

फल हमारे भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. फलों से हमें बहुत से पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है. फलों में विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, और मिनरल पाए जातें हैं. यह सब हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होतें हैं.

फलों के बारे में हम किसी और पोस्ट में विस्तार से जानेंगे. आज हम पांच फलों के नाम जानतें हैं. तो चलिए शुरू करतें हैं.

Five Fruits Name in Hindi and English

सबसे पहले आप निचे दिए हुए टेबल के माध्यम से पांच फलों के नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में जन लीजिये. टेबल में हमने फलों के छोटे फोटो दियें हैं. निचे हम इन फलों के बड़े फोटो दे रहें हैं.

S. no.PictureEnglish NameHindi Name
1.AppleAPPLEसेब
2.BananaBANANAकेला
3.MangoMANGOआम
4.GrapesGRAPESअंगूर
5.OrangeORANGEसंतरा

पांच फलों के नाम

Apple ( एप्पल ) – सेब ( सेब )

Five Fruits Name - Apple
Apple ( एप्पल ) – सेब ( सेब )

Banana ( बनाना ) – केला ( Kela )

Five Fruits Name - Banana
Banana ( बनाना ) – केला ( Kela )

Mango ( मैंगो ) – आम ( Aam )

Five Fruits Name - Mango
Mango ( मैंगो ) – आम ( Aam )

Grapes ( ग्रेप्स ) – अंगूर ( Angur )

Five Fruits Name - Grapes
Grapes ( ग्रेप्स ) – अंगूर ( Angur )

Orange ( ऑरेंज ) – संतरा ( Santra )

Five Fruits Name - Orange

List of 5 Fruits Name

  1. Apple
  2. Banana
  3. Mango
  4. Grapes
  5. Orange

List of Five Fruit Names in Hindi and English

  1. सेब – Apple
  2. केला – Banana
  3. आम – Mango
  4. अंगूर – Grapes
  5. संतरा – Orange

विडियो

पांच फलों के नामों से सम्बंधित यूट्यूब विडियो आप यहाँ देख सकतें हैं.

Five Fruits Name Audio

पांच फलों के नामों की एक ऑडियो निचे दी गयी है. आप इसे अवस्य सुने.

इस पोस्ट के बारे में अपने विचार हमें कमेंट में अवस्य लिखें.

Leave a Comment